रिपोर्ट:कमल बिष्ट
देहरादून। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (से.नि.) भुवन चंद्र खण्डूड़ी के जन्मदिन पर देहरादून स्थित वसंत विहार में पूर्व मुख्यमंत्री खण्डूडी के निजी आवास पर धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, संगठन मंत्री अजेय कुमार सहित कई बड़े नेताओं एवं संगठन के पदाधिकारियों ने वसंत विहार स्थित आवास पर पहुंचकर मेजर जनरल (से.नि.) भुवन चंद्र खण्डूड़ी को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी।इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर सुबह से ही शुभकामना देने के लिए नेताओं एवं लोगों का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान भुवन चंद्र खंडूडी के पुत्र मनीष खण्डूडी भी मौजूद रहे।












