रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। हिमालयीय आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हिमालयीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय मेगा योग इवेंट में हर दिन हर घर आयुर्वेद थीम के अंतर्गत संस्था के 108 छात्राओं ने 108 बार कुल 11664 चक्र सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास किया।10 नवंबर को होने वाले 8वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस से पूर्व 30 दिन तक चलने वाले प्रवेशक कार्यक्रमों के तहत हिमालयीय विश्वविद्यालय में 11664 चक्र सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास किया।स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग के योग शिक्षक आशीष डोभाल ने सूर्य नमस्कार के लाभ के विषय में सभी को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रतिदिन सूर्य नमस्कार किए जाने के लिए जागृत किया।इस मौके पर डॉ निशांत राय, डॉ विपिन भट्ट, डॉ नंदकिशोर भट्ट, डॉ गजानन, डॉ भारती, डॉ अनूप बलूनी, शहरीश नवानी, मोहित, पोखरियाल, नवीन, प्रकाश, जनार्दन भट्ट, देवी प्रसाद, करनैल सिंह, राजेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहा।