रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। मौसम के अचानक करवट लेने से तापमान में आई गिरावट। लोगों ने पंखे बंद कर गर्म कपड़ों की ओर रुख किया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ।सोमवार को सुबह से ही डोईवाला और आसपास के इलाको में अंधेरा छाया रहा। उधर, आंधी तूफान ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। जिसके बाद सुबह 10 भजे से बारिश शुरू हुई, जिसने सभी को ठंड का एहसास दिलाया और कपकपाने को मजबूर कर दिया।पर्वतीय क्षेत्र में हुई बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बरसात के कारण तापमान में गिरावट आई है। दो दिन पूर्व तक जहां पंखे चल रहे थे और भयंकर गर्मी थी वे अचानक ठंड में तब्दील हो गई।सोमवार सुबह से ही कई स्थान पर बिजली पूर्णता गुल रही व कई जहा बीच बीच में आती जाती रही। डोईवाला नगर क्षेत्र, दुधली, थानों, रानीपोखरी, रामनगर डांडा, माजरी, बुल्लावाला समेत कई इलाकों में जमझम बारिश होती रही।वहीं, बरसात के कारण बाजार में रौनक कम रही। जरूरी सामग्री लेने के लिए ही लोग घरों से बाहर निकले। ठंडी हवाएं चलने के कारण लोग स्वेटर, जैकेट और गर्म कपड़े पहन दिखाई दिए।