रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केशवपुरी में लगी तीसरी आंख। पुलिस की ओर से अवैध गतिविधियों पर रोक लगाए जाने के मक्सद से केशवपुरी बस्ती में सीसीटीवी कैमरे विभिन्न विद्युत पोल और स्थानों पर लगाए गए। केशवपुरी नगर के बेहद संवेदनशील क्षेत्र के रूप में जाता जाता हैं। सघन आबादी और बाहरी लोगों के बस जाने से इलाके में क्राइम बड़ गया है। अब आवाजाही करने वाले संदिग्ध लोग कैमरे की नगर में रहेंगे। आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा 4 कैमरे लगाए गए हैं।