रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा डोईवाला उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। शनिवार को नगर अध्यक्ष करतार नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और गति अवरोधक बनाने की माँग रखी। जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया की बीते 12 अक्टूबर को स्थानीय महाविद्यालय के सामने हुई दुर्घटना के विरोध में मुख्य मार्ग पर गति अवरोधक बनाने की माँग रखी गई ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगा सके। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर डिग्री कॉलेज के सम्मुख गति अवरोधक नहीं बना तो नगर कांग्रेस, महाविद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर खुद निर्माण करेगी। ज्ञापन देने वालों में एनएसयूआई प्रवक्ता आरिफ अली, सावन राठौर, सभासद गौरव मल्होत्रा, संजीव भट्ट, साकिर हुसैन, महेश आदि थे।