रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। पूर्व सैनिक सोसाइटी दूधली ने धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया। रविवार को आयोजित तृतीय स्थापना दिवस बेहद महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक रहा। जिसका कारण ग्राम पंचायत भवन परिसर में बना शहीद स्मारक है।ग्राम प्रधान सुमन ज्याला ने रीबन काट कर देश की सीमा पर अपने सैनिक धर्म निभाते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों, रणबांकुरों को श्रध्दा सुमन अर्पित कर श्रध्दांजलि देने की शुरुआत की। शहीद स्मारक पुरे दूधली क्षेत्र की चार ग्राम सभा, सेवारत सैनिक, पूर्व सैनिक, क्षेत्रीय जनता और युवाओं के लिए बडे़ सम्मान का स्थल होगा और युवाओं के लिए सैना में जाकर देश सेवा करने के लिए मार्ग दर्शक बनेगा।इस अवसर पर सुबेदार मेजर आरपी उपाध्याय, कैप्टन सीएस बोरा, राम दत्त, करन धामी, डीबी थापा, चंचल धामी, कलम सिंह युवराज, लाल सिंह, राम सिंह, हरीश ज्याला, रवींद्र कुमार, सोबन सिंह आदि मौजूद रहे।