रिपोर्ट- ईश्वर राणा
गौचर। रक्षाबन्धन के शुभावसर पर गौचर नगर कांग्रेस कार्यालय का विधिवत शुभारंभ कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी द्वारा किया गया कार्यालय शुभारम्भ के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी । बैठक में आगामी लोकसभा एव नगर निकाय चुनाव पर चर्चा की गयी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया। कार्यकर्ताओं ने अपने अपने बूथों एव वार्डो को मजबूत करने को लेकर मंथन किया गया कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सब एक जुटता से पार्टी को मजबूत करेंगे बैठक के बाद सामूहिक रक्षाबन्ध किया गया इस दौरानकांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी ,कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार,नगर महामंत्री मनोज नेगी नगर महामंत्री महांबीर नेगी पीसीसी सदस्य बिजय प्रसाद डिमरी, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष रजनी लिंगवाल ,युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनीष कोहली ,महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दू पंवार,कांग्रेस जिला महामंत्री लीला रावत ,पूर्व मण्डी अध्यक्ष सन्दीप नेगी,जिला महामंत्री अजय किशोर भण्डारी, जिला महामंत्री हरीश नयाल,जिला महामंत्री जगदीश कनवासी, सेवादल मुख्य संगठक महिला जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग पुष्पा शाह ,मदन लाल टमटा ,शिवलाल भारती,भवानी लाल , सेवादल प्रदेश सचिव सुनील शाह,शिवराज सिंह नेगी,मंजू खत्री,मुन्नी बिष्ट,उपासना बिष्ट,रामी देबी,रचना देबी,नगर कोषाध्यक्ष बिक्रम नेगी,नगर उपाध्यक्ष सन्तोष कोहली,नगर उपाध्यक्ष पंकज नेगी,यंग ब्रिगेड सेवादल के नगर अध्यक्ष गौरव कपूर,सूबेदार जीत सिंह बिष्ट,कैप्टेन प्रताप सिंह खत्री,नगर कांग्रेस कार्यालय प्रभारी अर्जुन नेगी,पूरण नेगी,बिनोद कुमार,राकेश शैली,पूर्व सैनिक सुरेन्द्र ,महेश कुमार,सचिन कुमार,नगर सचिव मन्नू चौधरी नगर सचिव जय चौधरी, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष कुमारी अंजलि आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे इस दौरान अभी अभी सेना से सेवानिवृत्त हुए सुरेन्द्र व सेवानिवृत्त सूबेदार कुशाल सिंह नेगी जी एव सचिन कुमार ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।