ब्यूरो रिपोर्ट
कालसी। आज दिनांक 17 जनवरी 2024 को विकासखंड कालसी के न्याय पंचायत खाड़ी के ग्राम धनपऊ में वृद्ध पशु प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय पशु चिकित्सालय लखवाड द्वारा किया गया, जिसमें पशुपालकों द्वारा अपने पशुओं के साथ शहर्ष प्रतिभा किया गया। पशुपालन विभाग देहरादून उत्तराखंड द्वारा पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए गाय वर्ग में श्याम सिंह पुत्र बुद्धराम को प्रथम पुरस्कार वीरेंद्र सिंह रावत पुत्र अमर सिंह को बैल जोड़ी वर्ग में प्रथम पुरस्कार आनंद सिंह पुत्र बलबीर सिंह को बकरा वर्ग में प्रथम पुरस्कार तथा सुनीता देवी पत्नी आनंद सिंह को बछिया वर्ग में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण सिंह तोमर द्वारा मंच का संचालन किया गया तथा उनके द्वारा पशुपालकों को पशुपालन व्यवसाय से जुड़ने के लिए विशिष्ट आग्रह किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वरुण कुमार अग्रवाल द्वारा जितने भी सम्मानित पशुपालक थे उनको पशुपालन से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ-साथ डॉ उमेश कुमार मौर्य पशुचिकित्सा अधिकारी बाढ़वाला डॉ रवि कुमार पशुचिकित्सा अधिकारी लखवाड़ डॉ बिना बिष्ट पशुचिकित्सा अधिकारी पंजीटीलानी डॉ दिव्या चौहान पशुचिकित्सा अधिकारी एम्बुलेंस कालसी ब्लॉक तथा साथ ही दीपक कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी कामला, योगेश सेमवाल, पशुधन प्रसार अधिकारी भंजरा तथा पशुचिकित्सा फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार सजवाल भी उपस्थित रहे।