कमल बिष्ट/कोटद्वार
ध्यक्ष पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार अपनी कार्यकारणी के साथ आपदा ग्रस्त क्षेत्र रतनपुर, कुंभीचौड़, जीतपुर, नाथूपुर बहेड़ास्रोत और सनेह चौकी आदि का भ्रमण कर अति वृष्टि के कारण हुई क्षति का हाल जानने के लिए पीड़ित जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं के विषय में जाना। खो नदी के भू कटाव के कारण क्षेत्र की जनता को भारी नुकसान हुआ है, जिसके कारण कई मकान बह गए हैं तथा घरों में जल भराव के कारण घरों के समान की भारी क्षति हुई है। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार शासन प्रशासन से अपील करती है जनमानस को हुई क्षतिपूर्ति का शीघ्र अवलोकन कर पीड़ितों परिवारों को शीघ्र राहत पहुंचाने का काम किया जाए। क्योंकि आपदा ग्रस्त पीड़ित लोगों के मकान बह जाने के कारण टेंट में रहने के लिए मजबूर हो चुके हैं। ऐसे हम आशा करते हैं कि शासन उन्हें मुआवजा जल्दी से जल्दी दिया जाय ताकि गरीब जनता पुनः स्थापित हो सके।
इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुभाष कुकरेती, सूबेदार मेजर मेहरबान सिंह चौहान, मदन सिंह बिष्ट, कैप्टन देवेंद्र रावत, ठाकुर सिंह, देवेंद्र बिष्ट, नंदन सिंह, अनसुया प्रसाद सेमवाल, शूरबीर खेतवाल मीडिया सह प्रभारी आदि उपस्थित थे।