रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पूजित अक्षत वितरण अभियान के तहत शिवपुर वार्ड 18, जौनपुर वार्ड नं०14, बालासौड़ वार्ड नं०24 में आज विश्व हिन्दू परिषद नगर कोटद्वार द्वारा बैठक की गई। जिसमें सब जगहों से मातृ शक्ति को आमंत्रित किया गया और 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पूजित अक्षत को हर घर पहुंचाने के अभियान से सामिल किया गया। इन सभी बैठक में नगर अध्यक्ष मुकेश बहुखण्डी, सचिव कपिल रतूड़ी, सचिन, नीरुवाला खंतवाल, लता बिष्ट, लक्ष्मी मधवाल, हिमानी बलूनी आदि लोगों को सम्मलित किया गया।