रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार। आर्य कन्या इंटर कालेज कोटद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अन्तर्गत आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर साक्षरता कार्यक्रमों के साथ आरम्भ हुआ। सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पंकज भाटिया भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि जीवन सिंह कोहली तथा प्रधानाचार्य रेनु नेगी ने संयुक्त रुप से मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करते हुए किया। शिविरार्थी स्वयंसेवक छात्राओं ने दीप मंत्र, सरस्वती वन्दना, एन. एस. एस. लक्ष्य गीत की प्रस्तुतियां दी। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनु नेगी ने कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य और उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए शिविर की रुपरेखा प्रस्तुत की तथा रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी रश्मि चौधरी ने बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाले सात दिवसीय विशेष शिविरों के लिए स्वच्छता, कार्यात्मक साक्षरता, नशामुक्त उत्तराखण्ड तथा मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रमों को मुख्य विषय के रुप में निर्धारित किये गये। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पंकज भाटिया भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ने कार्यक्रम में बोलते हुए ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्राओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते हुए युवा शक्ति को समाज सेवा के लिए प्रेरित करके उन्हें देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनाने का मार्ग प्रशस्त करती है। वहीं विशिष्ट अतिथि जीवन सिंह कोहली ने सात दिवसीय विशेष शिविर के आरम्भ होने की शुभकामनाएं देते हुए सभी शिविरार्थियों से अनुशासित रहकर सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए कहा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पंकज भाटिया, विशिष्ठ अतिथि जीवन सिंह कोहली, नगर मंडल मीडिया प्रभारी आशीष सतीजा, प्रधानाचार्य रेनू नेगी, कार्यक्रम अधिकारी रश्मि चौधरी सहा. अध्यापिका हेमा अग्रवाल सहित शिविरार्थी छात्रायें उपस्थित रहे।