रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार/पौड़ी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कोटद्वार एवं पौड़ी कर्नल ओ.पी. फर्सवाण ने अवगत कराया है कि दिनांक 14 जनवरी, 2024 को कोटद्वार के नगर निगम प्रेक्षागृह में 08 वां सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान द्वारा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग, नगर निगम कोटद्वार, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार और उपजिलाधिकारी कोटद्वार को समस्त तैयारियों को सम्पादित करने और आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिये हैं।