रिपोर्ट:कमल बिष्ट
- कोटद्वार। श्री बालाजी मन्दिर कोटद्वार में शारदीय नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रथम नवरात्र पर मन्दिर के संस्थापक दिनेश ऐलावादी द्वारा घट संस्थापना कर पूजा की गयी। प्रति दिन समिति के सदस्यों द्वारा माता रानी की पूजा अर्चना की गयी, सातवें नवरात्र पर मन्दिर में माता रानी की चौकी का आयोजन समिति द्वारा किया गया। जिसमें स्थानीय भजन गायक दीपक कुमार, रोहन अमोली, साक्षी सिंघी, सुनीता जागड़ा आदि द्वारा माता रानी के सुन्दर भजनों का गुणगान किया गया आरती के पश्चात् सभी को प्रसाद वितरण किया गया नवमी के दिन माता रानी की पूजा अर्चना कर हवन किया गया, हवन के पश्चात कन्या पूजन कर कन्याओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मन्दिर समिति के संस्थापक दिनेश ऐलावादी, वीना ऐलावादी, शैलका ऐलावादी,महंत कमल अग्रवाल, सुशील भाटिया, राहुल गुप्ता, सागर राजपूत, राजेश जागड़ा, मनुदीप रोडे, प्रियांशु, सुनील खैरवाल, शालिनी, अनुराधा रोडे, रीटा भाटिया, संगीता भाटिया, सौरभ रावत, गौरव शर्मा, कीर्ति शर्मा, वसुंधरा, शिव कुमार अग्रवाल, अंकित, संजय, पूनम सिंधी, रीता चावला, विपिन चावला, सोनू, आशा, महिमा अरोरा, चित्रा देवी, महिमा गुप्ता, विमला गुसाईं, किरण काला, आशा धूलिया, बबली बिष्ट, किरण जयेन्द्र, आचार्य चण्डी प्रसाद पंत, आचार्य सौरभ कोटनाला, आचार्य जानकी द्विवेदी, देवाशीष कुकरेती, पवन वोहरा, मनीषा सक्सेना, सूयांश सक्सेना, आदित्य देवरानी, नरेश अग्रवाल,अमन अग्रवाल आदि भक्तजन मौजूद रहे।