रिपोर्ट:कमल बिष्ट
पौड़ी गढ़वाल। जिला प्रशासन पौड़ी के मार्गदर्शन व जिला खेल कार्यालय, पौड़ी के तत्वाधान में 4 से 07 दिसम्बर तक ओपन बालकों की राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कण्डोलिया मैदान पौड़ी में किया जा रहा है।जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मैच पौड़ी व पिथौरागढ़ के बीच खेला गया। जिसमें पहले हॉफ में 1-1 गोल था, पौड़ी की टीम से गौरव नेगी ने 31वें मिनट में पहला गोल किया व पिथौरागढ़ की टीम से अमन ने 34वें मिनट में 01 मात्र गोल किया मैच समाप्त होने तक दोनों टीमों का 1-1 गोल था। अन्त में मैच का परिणाम पैनेल्टी शूट आउट द्वारा लिया गया। जिसमें पौड़ी ने पिथौरागढ़ को 5-4 से हराकर मैच अपने नाम किया।प्रतियोगिता का दूसरा मैच चम्पावत व कोटद्वार के बीच खेला गया, जिसका परिणाम पेनाल्टी शूट आउट से लिया गया। जिसमें चम्पावत की टीम ने 3-1 से जीत हासिल की है। प्रतियोगिता का तीसरा मैच देहरादून एवं नैनीताल के मध्य खेला गया जिसमें देहरादून की टीम ने नैनीताल की टीम को 3-0 से हराकर मैच अपने नाम किया। वहीं चौथा मैच देहरादून हॉस्टल व उत्तरकाशी के बीच खेला गया, जिसमें देहरादून हॉस्टल ने उत्तरकाशी को 6-5 से मैच अपने नाम किया।गुरुवार (कल) को पहला सेमीफाइनल फुटबॉल मैच चम्पावत व देहरादून हॉस्टल और दूसरा सेमीफाइनल पौड़ी व देहरादून के बीच खेला जाएगा।इस दौरान निर्णायक उपक्रीड़ाधिकारी देहरादून रविन्द्र भण्डारी, सहित दीपक चन्द्रजोशी, सत्यदेव सिंह, सुरेन्द्र सिंह शाह, चन्द्रमोहन उनियाल, सुनील सिंह रावत, आशीष कुमार, योगेश कुमार, विनोद कुकरेती व अन्य उपस्थित थे।