रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग विधानसभा मे 20 से 25 सालों से सड़को की जर्जर स्थिति का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी के अथक प्रयासों से राज्य योजना के तहत स्वीकृत 3 सड़क मार्गों का अब डामरीकरण होने जा रहा हैँ।जनपद के जखोली विकास खण्ड में राज्य योजना के तहत स्वीकृत 3 मोटर मार्गों के डामरीकरण का शुभारंभ स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के द्वारा किया गया।जिसमें भरदार क्षेत्र में क्वीलाखाल-तलपण्डेरा 5 किमी लम्बी सड़क का ₹2.74 करोड़ की लागत से डामरीकरण होगा।तथा लस्या पट्टी में आश्रम घरदा मखेत 2.20 किमी लम्बी सड़क का 2.22 करोड़ की लागत से एवं आश्रम से राजकीय महाविद्यालय जखोली 3.25 किमी लम्बी सड़क का 2.17 करोड़ की लागत से डामरीकरण के कार्य किये जाएंगे।लंबे समय से स्थानीय जनता द्वारा सड़कों के डामरीकरण की मांग की जा रही थी।सड़कों के डामरीकरण के शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय जनता द्वारा विधायक भरत चौधरी का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।एवं स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों ने उनका अभिवादन करते हुए सड़क डामरीकरण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।वहीं सड़क डामरीकरण के शुभारंभ के अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने जनता को बधाई देते हुए कहा कि जनता की जो अपेक्षा और उम्मीद उनसे की गई थी उसको पूरा किया गया।उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार हमेशा क्षेत्र के विकास के लिये समर्पित रही है।आज निरन्तर क्षेत्र में विकास कार्य संचालित हो रहे है। उन्होंने कहा कि जो सड़कें डामरीकरण से वंचित रह गई है,उनका भी शीघ्र डामरीकरण करवाया जाएगा।अवसर पर उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना एवं उनका समाधान करने के लिए भी आश्वस्त किया।कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह द्वारा सड़कों डामरीकरण शुभारंभ के लिए विधायक भरत सिंह चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्थानीय जनता को बधाई देते हुए कहा कि जिले में ट्रिपल इंजन की सरकार निरंतर विकास कार्य कर रही और पूरे क्षेत्र में त्वरित गति से विकास कार्य संचालित हो रहे है।कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य ललूड़ी भूपेन्द्र भण्डारी द्वारा उपस्थित सभी अथितियों का आभार व्यक्त करते विधायक भरत सिंह चौधरी के सम्मुख अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को रखा गया जिसमें महाविद्यालय-ललूड़ी सड़क का ग्राम पंचायत देवल काश्तकारों को मुआवाजा दिलाने,साथ ही जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह से ललूड़ी ग्राम सभा की मसाण सौड़ तोक तक सड़क निर्माण को जिला योजना में रखे जाने सहित महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं की माँग पर उन्होंने अपनी क्षेत्र पंचायत निधि से 3 लाख रुपये महाविद्यालय गेट निर्माण हेतु देने की घोषणा की गई।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर पंवार पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल,जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट भाजपा मंडल अध्यक्ष धूम सिंह राणा, जय प्रकाश सेमवाल,संजय राणा,अमित रावत,भगवान सिंह कठैत,महेरबान रावत,संजयपाल नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।