रिपोर्ट: सतपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। मंगलवार को बीकेटीसी के कार्याधिकारी आर.सी. तिवारी ने हिमालय के जल- जीवन, पर्यावरण तथा हिमालय पर्वत श्रृंखला की रक्षा का संकल्प दिलाया। हिमालय प्रतिज्ञा मैं मंदिर समिति कर्मचारी एवं सेना,पुलिस, आईटीबीपी, एसडीआरएफ सहित केदारनाथ के तीर्थपुरोहित व साधु-संत तीर्थयात्री शामिल हुए। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा है कि हिमालय क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण हेतु निरंतर प्रयास किये जाने की आवश्यकता है।श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव/मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने कहा कि हिमालय बचाओ प्रतिज्ञा प्रर्यावरण संरक्षण की अच्छी पहल है।इस अवसर पर कार्याधिकारी आरसी तिवारी, धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, डीएस भुजवाण वेदपाठी यशोधर मैठाणी, स्वयंबर सेमवाल एवं आशाराम नौटियाल, प्रदीप सेमवाल एवं अरविंद शुक्ला,लोकेंद्र रूवाड़ी,कुलदीप धर्म्वाण, सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।इधर श्री बद्रीनाथ धाम मे भी श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा श्री बदरीनाथ धाम में भी हिमालय बचाओं प्रतिज्ञा ली गयी। जिसमें रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल मंदिर अधिकारी / प्रभारी अधिकारी बदरीनाथ धाम राजेंद्र चौहान,सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र सेमवाल, वेदपाठी रविन्द्र प्रसाद भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल, कर्मचारी संघ अध्यक्ष जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी,अनसुया नौटियाल, हरेंद्र कोठारी, योगेन्द्र नेगी विकास सनवाल, हरीश जोशी, दर्शन सिह सहित सभी कर्मचारी तथा साधुसंत एवं तीर्थयात्री शामिल हुए।बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ के अनुसार समिति द्वारा समय-समय पर पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य किया जाता रहा है विगत कई वर्षो से मंदिर समिति द्वारा प्रसाद कागज के पैकेटों/ डिब्बों में दिया जाता है। पालिथीन बदरी- केदार मंदिर परिसर में प्रतिबंधित किया गया है।