रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। कहते है सच्चा सेवक व जनप्रतिनिधि वहीँ होता है जो निरंतर समाज एंव सामाजिक विकास के प्रति सदैव गम्भीर रहता है,इसका जीता जागता उदाहरण है रुद्रप्रयाग विधानसभा के विधायक भरत सिंह चौधरी।राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के लिए निर्माण कार्यों के प्रथम चरण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान हुई है।जिसमें राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड अगस्तमुनि में शिवानंदी से सिमतोली मिसिंग लिंक(सिमतोली से कांडा)तक मोटर मार नवनिर्माण के प्रथम चरण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मे (2.50 किमी लम्बाई, लागत 3.75 लाख) एवं राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड जखोली में ममणी से उरोली धनकुराली मोटर मार्ग के किमी 01 पर सेतु निर्माण की स्वीकृति मे लम्बाई-30 मीटर,लागत-8.70 लाख)की स्वीकृति प्रदान हुई है।सड़क व पुल की स्वीकृति मिलने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं लोकनिर्माण विभाग के मंत्री सतपाल महाराज का धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि ममणी धनकुराली सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है,जिसके किमी01 पर पुल निर्माण की आवश्यकता थी।जिसके लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।आपको बताते चले कि जनपद के सबसे दूरस्थ क्षेत्र धनपुर-रानीगढ़ के सिमतोली,कांडा,भुनका की जनता ने आजादी से लेकर बीते 70 सालों मे कभी नहीं सोचा था कि उनके गाँव भी सड़क मार्ग से जुड़ सकेगे,विशेषकर ये गाँव बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 9 से 10 किलोमीटर कठिन पैदल मार्ग एंव खड़ी पहाड़ी के अंतिम छोर पर बसे हुए है.उत्तर प्रदेश से लेकर अपना उत्तराखंड राज्य बनने के इन 20 सालों मे किसी भी जनप्रतिनिधि ने ऐसे दूरस्थ गाँवों के प्रति संवेदनशीलता व गंभीरता नहीं दिखाई जिससे यहाँ के लोगों ने सड़क की उम्मीद छोड़ दीं थी।वहीं 2017 मे रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट पर पहली बार यहाँ के स्थानीय व्यक्ति को जनता ने अपना प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया,तब से विधायक भरत सिंह चौधरी निरंतर हर गाँवों को प्राथमिकता के आधार पर सड़क मार्गो से जोड़ने का सराहनीय प्रयास कर रहे है,इसी का नतीजा है किआज रुद्रप्रयाग विधानसभा मे सड़को का जाल बिछ चुका है इससे कई किलोमीटर पैदल चल रहे ग्रामीणों को यातायात की सुविधाएं घर पर ही मिल रही है,विधानसभा मे लगातार चौमुखी विकास कार्य हो रहे है,आज यह सबसे दूरस्थ क्षेत्र धनपुर-रानीगढ़,रुद्रप्रयाग मुख्यालय,बद्रीनाथ राजमार्ग,व डांडाखाल-जसोली सड़क से तीन मोटर मार्गो से जुड़ चुका है,और विकास का सबसे अनुकरणीय उदारहण भी सामने दिखाई दे रहा है।
वहीं शिवानंदी-सिमतोली मोटर मार्ग को मिसिंग लिंक से रैतोली-जसौली मोटर मार्ग से जुड़ेगी,जिससे सम्पूर्ण रानिगढ़-धनपुर क्षेत्र की जनता को आवागमन फायदा मिलेगा।उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गांव को सड़क मार्ग से जोड़ा गया है,अब विधानसभा क्षेत्र के जो तोक,कस्बे सड़क मार्ग से वंचित है,उनको भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।