रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। जनपद रूद्रप्रयाग में भी लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जायंती घुमधाम से मनाई गई,इस अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों,शिक्षण संस्थाओं एवं उपक्रमों में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली गई।इस दौरान जिलाधिकारी डाॅ.सौरभ गहरवार ने कलेक्ट्रेट पसिर में अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई कि ‘‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा।मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका।मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।’’ जिलाधिकारी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जनपदवासियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना योगदान देना होगा।उन्होंने कहा कि देश की अखंडता,एकता को बनाए रखना सभी का कर्तव्य है।वहीं विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा एवं खेल विभाग द्वारा अगस्त्यमुनि क्रीडा मैदान में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुदियाल,उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ.आशीष रावत,जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत,जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार कुरील,सूचना अधिकारी रती लाल शाह,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार,वैयक्तिक अधिकारी ओम प्रकाश बिष्ट,प्रभारी अधिकारी डीएस रौतेला सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।