रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में अगस्त्यमुनि में खेल विभाग के इण्डोर स्टेडियम में आयोजित बैडमिण्टन अण्डर 15 बालक/बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन रूद्रप्रयाग विधायक भरतसिंह चौधरी ने किया।उन्होंने कहा कि खेल में कोई हारता नहीं है,या तो जीत होती है या हम कुछ सीखते हैं।उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासन में रहते हुए खेल भावना से खलने की अपील की। विशिष्ट अतिथि व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन बिष्ट ने कहा कि इण्डोर स्टेडियम के कारण बैडमिण्टन खेल को नई दिशा मिली है।आज जनपद के खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं।जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पन्त ने बताया कि राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जनपदों के अतिरिक्त पौड़ी छात्रावास,अल्मोड़ा छात्रावास एवं स्पोर्ट्स कालेज की अण्डर 15 बालक/बालिका वर्ग की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।मंगलवार को हुए मुकाबलों में अण्डर 15 बालिका वर्ग में बागेश्वर की दिया ने चमोली की सुचि राणा को 15-07, 15-06 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।दूसरे मैच में ऊधमसिंह नगर की रानी दानू ने हल्द्वानी की सौम्या को 13-15, 15-11, 15-14 से,देहरादून की दीक्षा ने ऊधमसिंह नगर की प्रीति को 15-14, 15-14 से,रूद्रप्रयाग की अहिंसा रौतेला ने पौड़ी की हर्षिता को 15-03, 15-07 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।अण्डर 15 बालक वर्ग में हरिद्वार के यश ने रूद्रप्रयाग के निखिल को 15-09, 15-12 से,अल्मोड़ा के जगदीश ने हल्द्वानी के आराध्य को 12-15, 15-10, 15-12 से,चमोली के सिद्धार्थ ने रितिक गुसाईं को 15-03, 15-11 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक अनूप,आरती भारती,लोकेश भट्ट,नितिन थपलियाल,मनोज यादव मनोज भारती,विवेक सिंह,प्रिया बलूनी,रिशु कुमार नीरज रावत रहे।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी,जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भण्डारी,खेल विभाग के प्रशासनिक अधिकारी टीएस राणा,सहज योग संस्था के मयंक गुप्ता,उदय प्रताप,अरविन्द चौहान,अनिल भट्ट,मोहन सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।