रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार। डिग्री कॉलेज में मंगलवार को सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर वंदे मातरम संगठन के अभिषेक अग्रवाल ने एबीवीपी के आयुष त्रिपाठी को हराया। अभिषेक को 496 और आयुष को 376 मत प्राप्त हुए।महासचिव पद पर रोहित प्रजापति ने 327 मत प्राप्त कर जीत दर्ज करते हुए पारस नेगी को पराजित किया पारस नेगी को 290 मत मिले हराया।सहसचिव दीपक 462 मत प्राप्त कर चुने गए। जबकि कोषाध्यक्ष स्वाति गैरोला को 496 मत प्राप्त कर चुनी गई। विश्व विद्यालय प्रतिनिधि खुशी कंडवाल को 473 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। उपाध्यक्ष पद पर दीक्षा ठाकुर ने अमीषा बुडाकोटी को हराया। दीक्षा ठाकुर को 607 और अमीषा बुडाकोटी को 331 मत मिले। राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र-संघ चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ। छात्रसंघ मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ० देवेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 3465 वोट में से 1138 मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया।मंगलवार सुबह आठ बजे से छात्र-छात्राओं ने मतदान हेतु लाइन में लगना आरम्भ कर दिया था। इस दौरान छात्र-छात्राओं के आईकार्ड चैक कर ही उन्हें मतदान के लिए जाने दिया गया। प्राचार्य /संरक्षक छात्रसंघ प्रोफेसर जानकी पंवार राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार द्वारा छात्र-संघ सामान्य निर्वाचन 2023-24 में जीते प्रत्यशियों को शपथग्रहण समारोह में शपथ दिलाई गई। प्राचार्य/संरक्षक छात्रसंघ, प्रोफेसर जानकी पंवार ने शांति पूर्ण छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न होने पर संबधित अधिकारियों व छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ० देवेन्द्र सिंह चौहान एवं सम्बंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे। जिसके पश्चात् जीत की खुशी में प्रत्याशियों द्वारा विजय जलूस निकाला गया।