रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम वर्ष-2023 की यात्रा को सुगम,सुव्यस्थित एवं सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए विभिन्न विभागों के 61अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा यात्रा व्यवस्था हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वालो को, विकास भवन सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर जिलाधिकारी डाॅ.सौरभ गहरवार ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यों के साथ-साथ विषम कठिन परिस्थितियों में यात्रा व्यवस्थाओं का भी बेहतर ढंग से संपादन किया गया है तथा केदारनाथ धाम में दर्शन करने आए तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जिसका यह परिणाम रहा है कि इस वर्ष श्री केदारनाथ धाम में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है जहां लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए हैं।इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से यात्रा व्यवस्थाओं के अनुभव भी लिए गए तथा आगामी वर्ष की यात्रा और बेहतर ढंग से संपादित करने के लिए अधिकारियों के सुझाव भी लिए गए।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल,अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एचसीएस मार्तोलिया,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ.आशीष रावत,उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा,तहसीलदार दीवान सिंह राणा,अधिशासी अभियंता डीडीएमए विनय झिंक्वाण,अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई,पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन,प्रबोध घिल्डियाल,विमल रावत,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार सहित 61अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ.विशाखा अशोक भदाणे,मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार,अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल,जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार,उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।