रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
केदारनाथ/रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के श्री केदारनाथ धाम से सूचना मिली हैं कि कल देर शाम यहाँ पर ड्यूटी मे तैनात एक पी.ए.सी. जवान की तबीयत गंभीर रूप से खराब हो गई थी।केदारनाथ मे विवेकानंद ट्रस्ट अस्पताल के डाक्टरों की देख रेख मे जवान को प्राथमिक उपचार दिया गया,डाक्टरों द्वारा बीमार जवान को तुरंत हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया।
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने जानकारी दीं हैं कि बीते कल देर शाम को श्री केदारनाथ धाम मे मन्दिर की सुरक्षा ड्यूटी मे तैनात एक PAC जवान की तबियत अचानक खराब हो गईं थी,जिसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से तुरंत हैली एम्बुलेंस की माँग की गईं,जिसे आज सुबह10 बजे एयरलिफ्ट के माध्यम से एम्स ऋषिकेश के लिए भेज दिया गया है।












