रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
जखोली/।रूद्रप्रयाग। विकासखण्ड जखोली की बांगर पट्टी के पुजार गांव स्थित श्री वासुदेव मन्दिर में दो दिवसीय एकादशी धार्मिक एवं सांस्कृतिक मेले का आज दूसरे दिन भव्य आयोजन के साथ समापन हो गया।जिसमें क्षेत्र के विक्रम कप्रवाण,रेखा उनियाल जोशी,विजय राणा व हरिद्वार एवं वृंदावन से आये कलाकारों ने कृष्ण की रासलीला पर आधारित सुन्दर भजन एवं नृत्य प्रस्तुत किया है।वहीं दूसरे दिन मेले के समापन पर पहुंचे मुख्य अतिथि रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए जनता से क्षेत्र के विकास के लिए जागरूक होने का आह्वान किया है।
कार्यक्रम में प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने क्षेत्र पंचायत सदस्य सिरवाड़ी पुष्पा रौथाण के सहयोग से 15 वें वित्त की लागत से चार लाख की धनराशि से निर्मित भवन का लोकार्पण किया है।इस अवसर पर पट्टी बांगर की 16 ग्राम पंचायतों द्वारा श्री भगवान वासुदेव मन्दिर परिसर में भव्य मेला आयोजित करने के लिए विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी एवं प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए निकट भविष्य में ओर बेहतर एवं भव्य आयोजन करने का आश्वासन क्षेत्रीय जनता को दिया है। विधायक चौधरी ने बधाणी छेनागाड मोटर मार्ग के प्रथम चरण की स्वीकृति पर क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा है कि पौराणिक मेला आयोजन से जहां एक ओर हमारी संस्कृति एवं लोक कला का संरक्षण होता है,वहीं दूसरी ओर मेला हमारे आपसी सहयोग,भाईचारा ओर आपस में सौहार्दपूर्ण वातावरण सृजित करने का माध्यम होते हैं।उन्होंने भव्य आयोजन के लिए सम्पूर्ण मन्दिर समिति,बांगर विकास समिति व पर्यटन विकास समिति पुजारगांव का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।मेला संयोजक कुलेंद्र सिंह राणा सहित सभी सदस्यों ने मेले के सफल आयोजन के लिए क्षेत्रीय जनता तथा सभी जनप्रतिनिधियों का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार,सविता भण्डारी,शशि नौटियाल,अनिता सेमवाल,कुलेन्द्र राणा,जिपंस मंजू सेमवाल,क्षेपंस सिरवाड़ी पुष्पा रौथाण,अंकित भट्ट,सम्पूर्णानन्द सेमवाल,मोर सिंह धिरवाण,संजय सेमवाल,सरवीर मेंगवाल,अंगद पंत,जगदीश पंवार,संजय सेमवाल,जगदीश बलवीर सिंह रौथाण,कपूर रावत,अंकित भट्ट,रमेश सिंह राणा,सहित कई क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।