रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। जनपद रूद्रप्रयाग के दूरस्त ग्रामीण क्षेत्र में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए देशभर के अलग-अलग राज्यों के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया।उन्होंने वर्चुअल के माध्यम से वर्ष-2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सभी से सहयोग देने का आह्वान किया।आपको बताते चलें कि जनपद रूद्रप्रयाग के विकास खंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत कोट एवं ग्राम पंचायत कोठागी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।रानीगढ़ के कोट में आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।उन्होंने कोट गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम हेतु ग्रामीणों को बधाई दी।कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं।इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित विभागीय अधिकारियों,कर्मचारियों एवं ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलाई। वहीं राजकीय इण्टर कॉलेज कोठगी में जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरुण चमोली,भाजपा जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रधानमन्त्री द्वारा लाईव प्रसार में बडी संख्या में पहुँची क्षेत्र की महिलाए पुरुष,युवाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी,साथ ही उपस्थित जनता एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारीयों को शपथ भी दिलाई गई।प्रधानमंत्री के लाइव प्रसार को ग्रामीणों ने गंभीरता से सुना और योजनाओं से मिले रहे लाभ पर संतुष्टि जताते हुए प्रधानमंत्री का धन्यवाद अदा किया।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरुण चमोली, भाजपा जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी,मनरेगा सहायक आनन्द बिष्ट, ग्राम प्रधान कोठगी हरेंद्र जग्गी,प्रधान छिनका देवेन्द्र नेगी,प्रधान मदोला रोशनी देवी, महिला मंगल दल कोठगी सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय जनता एंव विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।