रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। आज भी समाज में ईमानदार लोगो की कोई कमी नहीं है, ईमानदारी के लिए हर कदम महत्त्वपूर्ण होते हैं,चाहे किसी का कीमती सामान मिले या सरकारी धन,हो या किसी भी तरह का लोभ मोह हो।आज 25 दिसम्बर 2023 को कोतवाली रुद्रप्रयाग में नियुक्त मुख्य आरक्षी मनबर सिंह को बाजार में एक पर्स मिला।आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर किसी के द्वारा अपना होना नहीं बताया गया।इस पर्स में रखे आईडी से व अन्य कागजात से पर्स धारक का नाम पता मोबाइल नम्बर ज्ञात कर सम्पर्क किया गया।सम्बन्धित व्यक्ति देशराज से बात कर उनको कोतवाली रुद्रप्रयाग पर बुलाकर उनका पर्स जरूरी कागजात व पर्स में रखी कुछ धनराशि सहित सकुशल वापस किया गया।अपना पर्स सकुशल वापस पाकर इनके द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया।