रिपोर्ट;सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। विकासखंड अगस्त्यमुनि के तल्ला नागपुर क्षेत्र चोपता कुंडा दानकोट् में पंचायती राज विभाग,रुद्र हिमालय जन जागृति संस्था के संयुक्त तत्वाधान में जीपीडीपी(ग्राम पंचायत विकास योजना) के निमित्त समस्त ग्राम पंचायतें विकसित हेतु प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिस कार्यशाला में क्षेत्र के सभी प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया।प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार ने उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत एवं परिचय अभिनंदन करते हुए कहा कि,ग्राम पंचायतो के लिए संवैधानिक रूप को यह अनिवार्यता की गई है।उनके पास उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय के लिए ग्राम पंचायत विकास योजनाएं जीपीडीपी तैयार की जाए ताकि समस्त ग्राम पंचायतों का विकास हो सके।इस दौरान रुद्र हिमालय जन जागृति संस्था से आए हुए मास्टर ट्रेनर विकास नौटियाल ने प्रतिनिधियों को पंचायती विकास योजना एवं थीम आधारित नियोजन विषयों को अवगत कराते हुए कहा गांव में विकास कार्य तभी सफल होंगे जब हम सब का सहयोग रहेगा।आपसी मतभेद नहीं होना चाहिए वर्तमान में सरकार एक से एक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है इन योजनाओं को धरातल पर लाने की जिम्मेदारी भी जनप्रतिनिधियों की है सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रधान गण वार्ड सदस्य एक से एक योजनाएं बनाकर मनरेगा के माध्यम से गांव में विकास कार्य कर सकते हैं।ग्राम तडाग के युवा प्रधान ब्रज मोहन नेगी ने प्रशिक्षण में आए सभी ट्रेनरो का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा समय-समय पर पंचायती राज विभाग के द्वारा प्रशिक्षण ट्रेनिंग दी जाती है ताकि हम सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने ग्राम पंचायत में सफल विकास कार्य कर सकें।इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर शुभम सेमवाल, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार,समाजसेवी मानेंद्र कुमार,गीता देवी प्रधान लोदला,सरिता देवी,प्रधान कोल्लू भन्नू,रश्मि देवी उप प्रधान तड़ाग,दलेब सजवाण,उप प्रधान कोल्लू भन्नु,आरती देवी वार्ड सदस्य तड़ाग,नीलम नेगी वार्ड सदस्य लोदला,आदि सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे l