रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। आज 30 दिसम्बर शनिवार को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस और जनपद रुद्रप्रयाग मीडिया बन्धु(प्रेस)के मध्य क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ।रुद्रप्रयाग पुलिस टीम के कप्तान आशुतोष चौहान द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया।प्रेस टीम की सधी गेंदबाजी के चलते निर्धारित 15 ओवर में पुलिस की टीम द्वारा 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए गए।पुलिस टीम की ओर से सर्वाधिक स्कोरर सुनील जगवाण रहे जिनके द्वारा 7 चौके की मदद से 45 रन बनाए गए।इस कुल स्कोर में अतिरिक्त के रूप में 41 रनों का योगदान रहा।प्रेस की टीम की ओर से हिमांशु सेमवाल ने 3 व रविन्द्र कप्रवाण ने 2 विकेट झटके।वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रेस की टीम द्वारा हिमांशु सेमवाल के 32 रनों की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाये गये।पुलिस टीम की ओर से नरेन्द्र सिंह ने 3 विकेट झटके।
इस प्रकार से पुलिस टीम 24 रनों के अन्तर से विजयी रही।
शानदार ऑलराउंडर खेल दिखाने वाले मीडिया बंधु टीम के खिलाड़ी हिमांशु सेमवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।पुलिस टीम के सुनील जगवाण बेस्ट बैट्समैन व नरेन्द्र सिंह बेस्ट बाॅलर चुने गये।दोनों टीमों के खिलाड़ियों को टी शर्ट व विजेता टीम को ट्राफी दी गयी। आयोजित हुए मैत्री क्रिकेट मैच के दौरान प्रभारी आशुलिपिक/मीडिया सैल नरेन्द्र सिंह द्वारा शानदार कमेंट्री कर दर्शकों के चेहरों पर हास्य भाव लाये गये।इस अवसर पर गत दिवस वालीबाॅल की विजेता रही एसडीआरएफ टीम व बैडमिंटन डबल्स के विजेता व उप-विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी दी गयी।उपस्थित सभी मीडिया बंधुओं द्वारा पुलिस विभाग द्वारा आयोजित किए गए मैच की सराहना करते हुए निकट भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन किये जाने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे द्वारा सभी मीडिया बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा अवगत कराया गया कि निकट भविष्य में भी इसी प्रकार से पुलिस और प्रेस के मध्य इसी प्रकार से मैत्री मैचों का आयोजन किया जाता रहेगा।पुलिस के सभी संवर्ग के खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट अनुशासन के साथ अच्छी खेल भावना का परिचय देने पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने सबकी पीठ थपथपाई।आज आयोजित हुए मैच के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल,पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत,पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स सुश्री हर्षवर्धनी सुमन,प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी,थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान,प्रभारी सोशल मीडिया सेल पुलिस कार्यालय नरेंद्र सिंह सहित पुलिस विभाग के खेल प्रेमी एवं जनपद रुद्रप्रयाग मीडिया बन्धु गण उपस्थित रहे।