रिपोर्ट:कमल बिष्ट
कोटद्वार। नगर निगम में वार्ड नंबर 37 झंडीचौड़ का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त वैभव गुप्ता से निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह के नेतृत्व में मुलाकात की तथा अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया जैसे कि वर्तमान में जंगल से सटे हुए परिवारों को जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। व जान माल का भी खतरा बना हुआ है आजकल भालू जंगली हाथी का प्रकोप बढ़ रहा है ऐसे स्थान जंगल से सटे हुए हैं उन परिवारों के लिए स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए ताकि रात्रि में जंगली जानवरों की गतिविधियों का पता चल सके तथा बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरे की भी व्यवस्था की जाए वा वर्तमान में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है तो विभिन्न चयनित जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जाए ताकि राहगीरों को ठंड से बचाया जा सके। इस अवसर पर किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंडित चंद्र मोहन, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बुद्धि प्रकाश, राजेंद्र सिंह चौहान आदि प्रतिनिधियों ने ज्ञापन प्रेषित किया।