रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग मे अभी अभी एक ओर घटना सामने आई है,आज 12.09.2023 समय करीब सांय 7:00 बजे लगभग पुलिस नियंत्रण कक्ष द्वारा बताया गया कि जवाडी बाईपास पुल से एक अज्ञात व्यक्ति ने छलांग लगा दी है।
https://youtu.be/lJQEaqztivA?si=rNvYpdkc4kCPmdY4
सूचना प्राप्त होते ही जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा डीडीआरएफ मुख्यालय की टीम को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया।वहीं समय 7:20 बजे सूचना प्राप्त हुई की उक्त अज्ञात व्यक्ति नदी किनारे पत्थरों में गिरा है जिसे गंभीर चोटें आई हैं,जिसका रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया जा रहा है।उक्त व्यक्ति का नाम- शिवम ग्राम बस्ठी जिला रुद्रप्रयाग का निवासी बताया जा रहा है।











