रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। जनपद मुख्यालय स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज रुद्रप्रयाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर का आज 07जनवरी 2024 को रंगारंग कार्यक्रमो के साथ समापन हो गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस एम सी अध्यक्षा पार्वती गोस्वामी,अतिविशिष्ट अतिथि राजेंद्र प्रसाद सेमवाल प्रधानाचार्य रा इ का मयकोटी,डी पी कोठारी प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।आपको बताते चलें कि रुद्रप्रयाग मुख्यालय के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज मे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का 01जनवरी2024 से शुभारंभ हुआ था,इस दौरान स्वयंसेवियों के सर्वांगीण विकास के लिए,योगा,बौद्धिकसत्र,व्यायाम,खेलकूद,सामान्य ज्ञान,प्रतियोगिता,समसामयिक विषयों पर वाद विवाद,राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों की जनजागरूकता रैली,नुककड़ नाटकों एवं सेवित क्षेत्र में स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजन किये गये।वहीं कार्यक्रम अधिकारी संतोष पंवार ने कहा स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से देश का एक कुशल जिम्मेदार नागरिक बनाने का प्रयास किया जाता हैं।मुख्य अतिथि पार्वती गोश्वमी ने अपने सम्बोधन में कहा कि रा.से.यो.के स्वयंसेवी समाज के दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर एक नई दिशा प्रदान करने में अहम् भूमिका निभाते हैं।शिविर के समापन अवसर पर दक्षता के आधार पर स्वयं सेवीयो को प्रमाण पत्र एंव मोमेंटो वितरित किये गये,वहीँ शिविर मे सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले बालक वर्ग मे कुलदीप तथा बालिका वर्ग मे प्रियांशी किमोठी चुना गया।सात दिवसीय एनएसएस शिविर मे सहायक कार्यक्रम अधिकारी बीएस नेगी द्वारा स्वयं सेवीयो को साक्षरता, मतदान जन जागरूकता,नशा उन्मूलन,जैसे विषयो पर कार्य करवाया गया.तो वहीँ छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की भी प्रस्तुति दीं गई।इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्त्ता,एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी,शिक्षक,अभिभावक सहित 57 स्वयं सेवी मौजूद रहे।