रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। अयोध्या में श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों में दिनांक 14 जनवरी (उत्तरायणी पर्व) से 22 जनवरी, 2024 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने अवगत कराया है कि कार्यक्रम के तहत जनपद के प्रमुख 7 धार्मिक स्थलों में स्वच्छता कार्यक्रम,दीप प्रज्ज्वलित,संध्या-भजन-कीर्तन,सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि कोटेश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार को नोडल तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड रुद्रप्रयाग खुशवंत सिंह चौहान को समन्वयक अधिकारी नामित किया गया है।इसी तरह कार्तिक स्वामी मंदिर हेतु युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भंडारी नोडल तथा अधिशासी अभियंता पेयजल नवल कुमार समन्वयक अधिकारी बनाए गए हैं।संगम घाट रुद्रप्रयाग हेतु उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला नोडल,अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रजीत बोस समन्वयक अधिकारी नामित किए गए हैं।महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश तथा अधिशासी अभियंता लोनिवि ऊखीमठ मनोज भट्ट को त्रियुगीनारायण मंदिर हेतु नोडल व समन्वयक अधिकारी नामित किया गया है।श्री ओंकारेश्वर मंदिर के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा को नोडल तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई केदारनाथ राजेश नौटियाल को समन्वयक अधिकारी नामित किया गया है।उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर के लिए जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल नोडल तथा अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई समन्वयक अधिकारी व मक्कूमठ मंदिर हेतु जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी नामित नोडल व समन्वयक अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।