रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के राजकीय इण्टर कॉलेज खाँखरा मे इस वर्ष 2023 की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा मे हिंदी विषय मे अपनी लेखनी के ज्ञान से शत प्रतिशत (100)अंक हासिल करने वाली कु.प्रमिला पुत्री मोहन सिंह थापा ने हिंदी भाषा का गौरव बढ़ाया है।आपको बता दे कि राइका खांखरा की छात्रा कु.प्रमिला की इस उपलब्धी पर उत्तराखंड भाषा संस्थान देहरादून द्वारा हिंदी दिवस पर जनपद की इस होनहार बेटी को सम्मानित किया गया.जिससे जिले सहित विद्यालय का भी गौरव बढ़ा है।
वहीं राइका खांखरा की ही दूसरी बेटी कु संजना ने भी इस वर्ष की 12वी कक्षा की बोर्ड परीक्षा सांइस वर्ग मे 500 अंको मे से 443 अंक हासिल कर जिले की मैरिट सूची मे 9वां स्थान प्राप्त किया है।इस अवसर विद्यालय के प्रधानाचार्य वी के दिलगुड़ी,पूर्व प्रधानाचार्य अनिल बेंजवाल,पीटीए अध्यक्ष,एसएमसी अध्यक्ष सहित सभी अभिभावकों व क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताते हुए बेटी प्रमिला व संजना के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें दीं।इन दोनों छात्राओं ने राइका खांखरा मे सीमित संसाधनों के बाद यह उपलब्धी हालिस की है जोकि अपने आप मे सभी के लिए गर्व की बात है साथ ही अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक भी है।