रिपोर्ट: सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग । जनपद रुद्रप्रयाग को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिली है, कोटेश्वर स्थित माधवआश्रम अस्पताल में लगभग 25 करोड़ की लागत से 50 बैड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का सूबे के स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के साथ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी,कोटेश्वर महंत शिवानंद गिरी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एचसीएस मार्तोलिया सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में भूमि पूजन किया गया।जनपद के एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कोटेश्वर माधवाश्रम अस्पताल मे 50 बैड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भूमि करते हुए कहा कि अब जिले से गंभीर रूप से बीमार लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। एक साल के भीतर यहां पर निर्माण कार्य पूरा होगा । उन्होंने कहाँ कि विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में भी 50 बैड क्षमता का चिकित्सालय खोला जायेगा ताकि देश-विदेश से आने वाले लाखों यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके,साथ ही यात्रा मार्ग गुप्तकाशी के आसपास जहाँ पर भी भूमि उपलब्ध होगी वहाँ पर उप जिला चिकित्सालय का निर्माण किया जायेगा ।रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक के तैयार होने से स्वास्थ्य सुविधाए और भी बेहतर होगी,साथ जनपद के कोठगी में बन रहे नर्सिंग कॉलेज भी मार्च 2024 तक बन कर तैयार हो जायेगा। जल्द ही जिले के बच्छणस्यू क्षेत्र में सहकारी बैंक शाखा कीस्थापना की जायेगी ।वहीं माधवाश्रम कोटेश्वर के महंत शिवानंद गिरी महाराज ने जिला अस्पताल के अधिकारीयों पर नाराजगी जताते हुए कहाँ कि एक तरफ सरकार कोटेश्वर स्थित अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने का प्रयास कर रही है,तो दूसरी और अस्पताल के अधिकारी रातो रात यहां स्थापित विभागों को रुद्रप्रयाग शिप्ट करने में लगे है,जबकि एक साल पहले जिन विभागों को यहां शिप्ट किया गया।आज उन्हें गुप चुप और गहरी साजिश के चलते वापस रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में क्यों शिप्ट किया जा रहा है इसके लिए जल्द ही अधिकारीयों से जबाव माँगा जायेगा। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष भाजपा घनश्याम पुरोहित, जिला पंचायत सदस्य सविता भण्डारी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, महामंत्री भारत भूषण भट्ट,विक्रम कण्डारी,सुरेन्द्र जोशी,सुनील नौटियाल,सभासद सुरेन्द्र रावत,उमा मेवाल,चमोली सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत,भाजपा चमोली जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एससीएस मार्तोलिया,डॉ.सीएमएस राजीव पाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.विमल गुसाईं,सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।