रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर एवं बल्लेबाज ऋषभ प्रसाद पंत ने आज दोहपर ढाई बजे भगवान केदारनाथ धाम पहुंच कर बाबा केदार के दर्शन किये।उनके साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार भी केदारनाथ दर्शन को पहुंचे।बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि प्रसिद्ध क्रिकेटर ऋषभ पंत बदरीनाथ दर्शन के पश्चात हैलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे जहां श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति सहित,तीर्थपुरोहितों,तीर्थयात्रियों ने उनका स्वागत किया।हेलीपेड से ऋषभ पंत सीधे केदारनाथ मंदिर दर्शन को पहुंचे।दर्शन करने के बाद श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद,रूद्राक्ष माला एवं विभूति अंगवस्त्र भेंट किया गया।उल्लेखनीय है का ऋषभ पंत गंगोलीहाट(पिथौरागढ़)के मूल निवासी है अब उनका परिवार रूड़की में रहता है सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने का रिकार्ड उनके नाम है।वह दिल्ली प्रदेश से आईपीएल से दिल्ली डेयर डैविल्स वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए खेलते है। भारत के गिलक्रीस्ट कहे जानेवाले ऋषभ पंत बायें हाथ के बल्लेबाज है इंग्लैंड,वेस्टंडीज,श्रीलंका के खिलाफ बिस्फोटक बल्लेबाजी कर चुके है।उन्हें स्पाइडर मैन भी कहा जाता है।श्री केदारनाथ मंदिर परिसर में दर्शन करने के दौरान बड़ी संख्या में उनके साथ फोटो खिंचवाये।इस अवसर पर केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव /बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह,कार्याधिकारी आरसी तिवारी,पुजारी शिवलिंग,प्रबन्धक प्रदीप सेमवाल एवं अरविंद पंत,कुलदीप धर्म्वाण आदि मौजूद रहे।