रिपोर्ट:सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम मे इस बार रिकार्ड यात्री पहुँच रहे है,मात्र साढ़े पाँच महिनो (166 दिनों )की यात्रा के दौरान अभी तक 15 लाख 70 हजार 421 तीर्थ यात्रियों ने केदारनाथ बाबा के दर्शन कर लिए है.जबकि अभी लगभग एक माह यात्रा और चलेगी.इससे साफ नजर आ रहा है कि यात्रियों का केदारनाथ पहुंचने का नया रिकार्ड बनने जा रहा है।आपको यह भी बता दे कि बीते वर्ष 2022 मे केदारनाथ धाम रिकार्ड 15 लाख 63 हजार 278 श्रद्धालु पहुँचे थे।वहीँ इस बार पिछले सभी आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकार्ड बनता दिख रहा है,अभी तक इन साढ़े पाँच महीनो मे ही केदारनाथ धाम 15 लाख 70 हजार 421 तीर्थ यात्री पहुँच चुके है जोकि अपने आप मे नया रिकार्ड आंकडा बन गया है,अभी यात्रा एक माह के लगभग और चलनी है।इधर बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि इस बार सभी पिछले आंकड़े पीछे छूट गये है और नया रिकार्ड यात्रियों का बन चुका है. उन्होंने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मे,प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के सहयोग के लिए आभार धन्यवाद जताया,कहा कि केदारनाथ जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्र मे कठिन परस्तिथियो,मौसम की परेशानीयों के बाबजूद यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था तैयार करना बड़ी चुनौती पूर्ण कार्य होता है,इसके लिए जिला प्रशासन,पुलिस विभाग,मन्दिर समिति,एंव तीर्थ पुरोहितों,स्थानीय जनता,जनप्रतिनिधियो,व्यापारीयो, घोड़े खच्चर संचालको,हैली कम्पनीयो सहित सभी देश प्रदेश के श्रद्धालुओं के सामूहिक प्रयासों से श्री केदारनाथ धाम की यात्रा सुगम और सुव्यवस्थित तरीके से संचालित हो रही,उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए बाबा केदारनाथ से सबके सुखमय जीवन की प्रार्थना की।