रिपोर्टर-विजयपाल सिंह भण्डारी
विकासनगर। आज वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया गया जिसमें लगभग 200 छात्र एवं छात्राओं को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल ने कहा कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय कृमि सप्ताह को दिनांक 22 अगस्त 2023 से दिनांक 29 अगस्त 2023 तक मनाया जाएगा।कार्यक्रम में एएनएम निशा देवी एवं आशा कार्यकर्ता आशा रानी उपस्थिति रही जिनके द्वारा छात्रों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल ने कहा कि हमें उच्च स्तर से महाविद्यालयों में कृमि नाशक दवा (एल्बेंडाजॉल टेबलेट) खिलाने के लिए निर्देशित किया गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजकुमारी भंडारी चौहान कृमि मुक्ति दिवस पर निर्धारित 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की खुराक लेने के लिए आम जनता से अपील की है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ
राखी डिमरी, डॉ पूजा राठौर ,डॉ राजेंद्र प्रसाद बडोनी, डॉ दिलीप भाटिया सहित महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।