रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योतिलिंग भगवान श्री केदारनाथ धाम के दर्शनों को हर रोज हजारों तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं, जिसके चलते कपाट खुलने के मात्र 11 दिनों की यात्रा के दौरान 3 लाख 19,193 श्रद्धालुओ ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर लिए हैं, जोकि अपने आप में एक नया कीर्तिमान बना है। वहीं जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 20.मई 2024 की शाम तक केदारनाथ धाम में पहुंचे वालों पुरुष संख्या- 24,515,महिला – 12,359,बच्चे – 606 के साथ ही एक दिन में 37,480 श्रद्धालुओ का भी सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। वहीं यात्रीयो की अत्यधिक संख्या के आने से यातायत एवं जाम जैसी चुनौती को भी झेलनी पड़ सकता है, इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस विभाग निरंतर मुस्तैदी के साथ व्यवस्थाओ को बनाने में जुटा है।