डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। माजरी ग्रांट की ग्राम सभा जीवनवाला के ग्रामीणों ने जल संस्थान कार्यालय रानीपोखरी के बाहर प्रदर्शन किया। मंगलवार को जीवनवाला के ग्रामीण रानीपोखरी स्थित जल संस्थान कार्यालय पहुंचे और अपना रोष व्यक्त किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ट्यूबवेल द्वारा जीवनवाला की जनता को पानी की सप्लाई जानबूझकर नहीं की जा रही है जबकि माजरी ग्रांट में इसी ट्यूबवेल का पानी कई जगह से लीकेज हो रहा है। ग्रामीण जीवानंद बिजल्वाण ने बताया की कई बार शिकायत करने के बाद भी हमारे यहां पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने जल संस्थान के कर्मचारी की शिकायत कार्यालय में की। कई बार कहने के बावजूद लाइनमैन और जेई समस्या को बार-बार अनदेखा कर रहे हैं। पानी की समस्या के कारण महिलाओं ने भारी रोष व्यक्त करते हुए कार्यालय में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि पानी की व्यवस्था सही नहीं की गई तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा, जिसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा।कार्यालय अधिकारी ने कहा की शीघ्र ही सुचारू रूप से जलापूर्ति कर दी जाएगी। प्रदर्शन करने वालो में गुरजीत सिंह लाडी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद राणा, वीरेंद्र, सुंदरलाल, ओमप्रकाश, गोपाल थापा, धन सिंह, अरविंद, पूजा, अनीता देवी, अंजू देवी, कमला, लक्ष्मी आदि लोग उपस्थित रहे।