रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
देहरादून: केदारनाथ विधानसभा से BJP विधायक शैलारानी रावत की तबियत बिगड़ी,देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती थी विधायक शैलारानी रावत।कुछ दिनों पहले उनकी बैकबोन की सर्जरी हुई थी,जहाँ उनकी तबियत में बीते रोज से गड़बड़ी चल रही है। जानकारी मिली है कि चिकित्सकों ने विधायक शैलारानी रावत को हायर सेंटर के लिए रेफर किया है,बताया जा रहा है कि विधायक शैलारानी रावत के बैकबोन की सर्जरी के बाद,कुछ दिक्कते आ रही है। उत्तराखंड सरकार की और से आज उन्हें मेदांता अस्पताल एयर लिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। इधर इनके शुभ चिंतको,केदारनाथ विधानसभा सहित जनपद वासीयों ने विधायक शैलारानी के जल्द स्वास्थ्य लाभ की भगवान केदारनाथ से प्रार्थना की है।