रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
अगस्त्यमुनि: उतरारखंड से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि प्राप्त कर चुकी चंद्रदीप्ति पत्रिका के बारहवें अंक का भी विधिवत विमोचन किया गया है। बताते चलें कि सामाजिक,सांस्कृतिक एवं साहित्य जगत की सुरूचि संपन्न,सकारात्मक अभिव्यक्ति की अर्धवार्षिक पत्रिका ‘चंद्रदीप्ति’ पत्रिका के संरक्षक ब्रजमोहन चंद्र भट्ट और श्रीमती चंद्रकला देवी भट्ट के करकमलों के द्वारा निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर ‘चंद्रदीप्ति’ के बारहवें अंक का विमोचन ‘चंद्रदीप्ति’ के प्रधान कार्यालय विजयनगर अगस्त्यमुनि में किया गया। वही चंद्रदीप्ति पत्रिका के प्रधान संपादक विनोद प्रकाश भट्ट ने बताया कि पत्रिका का मुख्य उद्देश्य है कि समाज में हर प्रकार की उन सभी छुपी प्रतिभाओ को आगे बढ़ाने और उन्हें उचित मंच देकर उनकी प्रतिभाओं को सम्मान देना है,स्कूली छात्र-छात्राओं, सामाजिक,सांस्कृतिक,व सकारात्मक सोच से जुड़े लोगो के प्यार स्नेह के बल पर आज चंद्रदीप्ति पत्रिका के बारहवें अंक का भी विमोचन हो चुका है। पत्रिका सभी की भावनाओं को हमेशा ही महत्व देती है। इस अवसर पर चंद्रदीप्ति पत्रिका के प्रधान संपादक विनोद प्रकाश भट्ट,सह संपादक कमल कमलेश कुमार पांडे,समन्वय संपादक मनमोहन भट्ट,प्रकाशक एवं मुद्रक श्रीमती वंदना भट्ट,पंकज भट्ट श्रीमती गौरा देवी भट्ट अभिषेक,रुद्राक्ष,आदर्श व अन्य कई साहित्यकार उपस्थित रहे।