रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
गोपेश्वर। सैकड़ों समर्थकों की मौजूदगी में पांचवीं एक बार फिर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक राजेंद्र भंडारी ने नामांकन दाखिल किया। इसके बाद गोपेश्वर बस स्टेशन पर उन्होंने शक्ति प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में आयोजित जनसभा में पिछले 40 सालों के राजनीतिक केरियर में जिले के विकास में किए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। गुरूवार को पांचवीं बार बतौर बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने समर्थकों के हूजूम के साथ कलेक्ट्रेट में दोपहर 11 बजे विधायक प्रत्याशी के रूप में प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में दो बार उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में जनता की सेवा कर चुके बद्रीनाथ के पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी ने अपना नामांकन दाखिल किया। उसके बाद समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट से बस स्टेशन तक एक रैली निकाली इस दौरान समर्थक भंडारी के पक्ष में जमकर नारेबाजी करते चल रहे थे।बस स्टेशन पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री भंडारी ने कहा कि वें पिछले 40 वर्षों से जनता की सेवा की हैं और जनता ने छात्र जीवन से लेकर, त्रिस्तरीय पंचायत एवं राज्य की राजनीति के लिए जो स्नेह और प्यार दिया उसी के बलबूते वें जिले का विकास कर पाएं हैं। कहा कि उनका इस बार लक्ष्य गोपेश्वर में मेडिकल कालेज की स्थापना, गोपेश्वर में मल्टी नेशनल पार्किंग, अनुसूचित जाति के परिवारों को घाटी क्षेत्रों में भूमिधारी अधिक दिलाना रहेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोपेश्वर में राजेंद्र भंडारी के नामांकन की जनसभा को संबोधित करते हुए भंडारी के द्वारा बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के साथ ही जिले के विकास के लिए पूर्व में किए कार्यों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि जनसभा में मौजूद लोगों के हूजूम को देखते हुए वे इस सीट पर भारी मतों से भंडारी के विजयी होने के लिए आस्वस्थय हो गए हैं। सीएम ने कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने विकास के लिए चुनावों को जीतने का प्रयास करती हैं, जबकि भाजपा लोगों के विकास के लिए चुनाव लड़ती है।इस मौके पर सीएम ने राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में उत्तराखंड राज्य तेजी के साथ विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने भी राजेंद्र भंडारी के द्वारा विधानसभा के साथ ही चमोली जिले के विकास के लिए किए गए कार्यों की जमकर सराहना करते हुए उन्हें एक जनप्रिय नेता बताया और उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। पूर्व कैबिनेट मंत्री भंडारी के नामांकन के लिए बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के जोशीमठ,दशोली एवं पोखरी विकास खंड के अलावा पूरे जिले से उनके समर्थक गोपेश्वर पहुंचे थे। जनसभा के दौरान कांग्रेस पार्टी सहित अन्य पार्टियों के एक दर्जन से अधिक पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ता ने भाजपा का दामन थाम जिनका सीएम सहित अन्य भाजपा नेताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।