डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। देहरादून–ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी के काली मंदिर के पास बारिश और आंधी तूफान के कारण एक बड़ा पेड़ मुख्य मार्ग पर गिर गया। जिस वजह से यातायात बाधित हो गया। बता दें कि उक्त पेड़ मार्ग से गुजर रही एक कार के बोनट पर आ गिरा, गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई है। आवागमन ठप हो जाने के कारण सभी लोग परेशान हो गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ऋषिकेश की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और टीम ने कटिंग उपकरणों की मदद से पेड़ को मार्ग से हटाया और हाईवे को साफ किया। यात्रियों ने एसडीआरएफ टीम की प्रशंसा और धन्यवाद देते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया।