कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि कोटद्वार, किसान सेवा समिति, पतंजलि योग समिति, युवा भारत के सहयोग से कोटद्वार राजकीय डिग्री कॉलेज के नजदीक स्थित नगर वन वाटिका (पूर्व में नक्षत्र वाटिका) में एक निशुल्क पांच दिवसीय योग शिविर शुरू किया गया। आयोजित विभिन्न योगों व आयुर्वेद तथा स्वदेशी के माध्यम से निरोग रहने के उपाय के बारे में बताया गया। इस शिविर के माध्यम से नगर वन वाटिका को सुरक्षित एवं पौधे लगाने हेतु भी प्रेरित किया गया। योग शिविर में उच्च रक्तचाप, मधुमेह एवं कमर एवं हाथ पैरों के अभ्यास प्रमुख रूप से करवाए गए।
आयोजित निशुल्क योग शिविर के माध्यम से स्थानीय व नगर वन क्षेत्र में प्रातः कालीन भ्रमण कर रहे सभी वर्ग के लोगों को योग करने हेतु प्रेरित किया गया तथा योग के माध्यम से शरीर पर होने वाले प्रभावों के बारे में भी विशेष जानकारियां दी गई। इस अवसर पर योग शिविर में राज्य कार्यकारिणी सदस्य भगवती प्रसाद, जिला प्रभारी दिनेश जुयाल, किसान सेवा समिति के प्रभारी चंद्र किशोर असवाल, उषा असवाल, ममता भंडारी, जयप्रकाश रावत, विपुल उनियाल, रजनी भंडारी, अनीता पसबोला, अनिल, विजय आदि योग साधक सहित कई लोग मौजूद रहे।