रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग में प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी, परिवहन,विक्रय करने वालों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की धर-पकड़ निरन्तर जारी है।
यात्रा व्यवस्थाओं के सकुशल संचालन के साथ ही जनपद पुलिस के स्तर से प्रभावी चैकिंग व मुखबिर तन्त्र विकसित करते हुए यात्रा की आड़ में शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है। वही कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत चौकी गौरीकुण्ड तथा चौकी भीमबली पुलिस ने तीन अलग-अलग प्रकरणों में एक स्थानीय तथा दो नेपाली व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है,जिनके विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
केस- 1
चौकी गौरीकुण्ड पुलिस के स्तर से अवैध शराब तस्करी कर रहे कैलाश चन्द्र पुत्र चन्द्र लाल निवासी ग्राम भिलोनी तुलंगा थाना गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग को 16 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया है,जिसके विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम का विवरण
आरक्षी अर्जुन सिंह
रिक्रूट आरक्षी रोहित
*केस- 2*
चौकी भीमबली क्षेत्रान्तर्गत पुलिस के स्तर से अलग अलग मामलों में शराब तस्करी कर रहे राजेन्द्र शाही पुत्र काली बहादुर शाही निवासी ग्राम चौकी वार्ड नं0 10, खड़ाचक्कर नगर पालिका, जिला कालीकोट नेपाल हाल गौरीकुण्ड के कब्जे से 14 बोतल व नवीन शाही,पुत्र नन्दा शाही,निवासी गांव जुमिला,वार्डा नं0 06,तिलागुफा जिला कालीकोट नेपाल। हाल गौरीकुण्ड के कब्जे से 16 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन विहस्की बरामद की गई है इनके विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम के तहत 02 अभियोग पंजीकृत किये गए हैं।
पुलिस टीम का विवरण
आरक्षी अनूप लिंगवाल
आरक्षी प्रशान्त
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से अब तक आबकारी अधिनियम के तहत कुल 49 अभियोग पंजीकृत कर 57 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए 1293 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है व बरामद शराब का अनुमानित मूल्य ₹ 7.76 लाख रहा है। अवैध शराब तस्करी एवं नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी है।