डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरूवाण शास्त्री ने कहा की डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के बालावाला, नकरोंदा, हर्रावाला, कुआंवाला, तुनवाला, मिंयावाला, नथुवावाला समेत अन्य इलाको में जनसमस्याओं का अंबार लगा हुए है। उन्होंने बताया की लगभग बीते ढाई वर्षों से सीवर लाइन डालने के नाम पर क्षेत्र के मुख्य मार्ग व संपर्क मार्ग को खुदाई करके छोड़ दिया गया है। जिससे क्षेत्र की जनता को आवाजाही में परेशानी हो रही है। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भी इजाफा हुआ है। जबकि बारिश के कारण सड़क पर गड्ढों और कीचड़ में फसने से लगातार अव्यवस्थाएं बनी हुई है। लेकिन कोई अधिकारी और जनप्रतिनिधि क्षेत्र की समस्या का निदान नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा की पूरे क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती हो रही है। जिससे आमजन को परेशानी हो रही है। साथ ही विभाग हर महीने भारी भरकम बिजली की बिल के साथ अन्य प्रकार के सर चार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं के जेबों पर डाका डालने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरूवाण ने कहा की यदि क्षेत्र की समस्या का शीघ्र ही निराकरण नहीं किया गया तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर देहरादून जिला अधिकारी कार्यालय में तालाबंदी करने को बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी।