रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। गढ़वाल , कुमाऊं की मध्स्थली एवं पर्यटन नगरी ग्वालदम में संडे मार्केट का शुभारंभ किया गया। पहली बार आयोजित हो रहे संडे मार्केट का उद्घाटन बतौर मुख्य थराली की क्षेत्र प्रमुख कविता नेगी ने किया ।इस मौके पर स्थानीय महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करते हुए इस मार्केट में अपने उत्पाद रखें। एनआरएलएम के अंतर्गत एसएचजी एवं स्थानीय काश्तकारों के सहयोग से ग्वालदम के मुख्य बाजार में पहली बार लगें संडे मार्केट में स्थानीय महिलाएं समुह की सदस्य महिलाएं अपने उत्पादों को लेकर पहुंचे।इस मार्केट का उद्घाटन करते हुए थराली की ब्लाक प्रमुख कविता नेगी ने कहा कि सरकार के सहयोग से आयोजित किए जा रहे संडे मार्केट लगाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत बना कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।इस मौके पर मौजूद विशिष्ट अतिथि थराली के खंड विकास अधिकारी मनोहर जोशी ने कहा कि आज के बाद हर रविवार को ग्वालदम में संडे मार्केट लगेगा। इस में ग्रामीण काश्तकार अपने उत्पादों को लेकर आ सकतें हैं, जिससे उसको उत्पादों के बेहतर मूल्य मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में विकास खंड के अन्य प्रमुख बाजारों में भी संडे मार्केट लगाएं जाएंगे।इस अवसर पर जेष्ठ प्रमुख महावीर सिंह शाह ने संडे मार्केट की सराहना करते हुए स्थानीय महिलाओं से इसमें अधिकाधिक संख्या में शिरकत करने की अपील की।इस मौके पर ग्वालदम के ग्राम प्रधान हीरा सिंह बोरा सहित तमाम अन्य जनप्रतिनिधि ने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर काश्तकारों ने अपने उत्पादित सब्जियों, स्थानीय आधार पर तैयार पनीर,दाल,जूस, अचार, सहित स्थानीय तैयार की गई वस्तुओं को रखा और अधिकांश सामान हाथों हाथ बिक भी गया जिससे काश्तकार काफी अधिक खुश दिखें।