डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। गुरुद्वारा सिंह सभा डोईवाला, युवा पत्रकार संघ और सामाजिक संगठन लोक हितकारी परिषद की ओर से देश के लिए शहादत देने वाले वीर जवानों की स्मृति में तमाम लोगों ने विभिन्न प्रजातियों के छायादार और फलदार पौधों को लगाया। ऋषिकेश रोड़ स्थित गुरुद्वारा लंगर हॉल परिसर में सामूहिक रूप से पौधरोपण किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी राजन गोयल ने कहा कि पौधे लगाकर ही मानवीय जीवन को संरक्षण दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। गुरु सिंह सभा के प्रधान गुरदीप सिंह और भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि पौधारोपण को नियमित रूप से करना चाहिए, इसे प्रकृति का श्रृंगार तो होता ही है साथ में इसका संवर्धन भी होता है। लोक हितकारी परिषद के मंडलीय अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम पौधा लगाने के साथ हमें राज्य के शहीदों को भी नमन करते हुए उनकी स्मृति में पौधारोपण करना चाहिए। पत्रकार प्रियांशु सक्सेना ने कहा हमें लगाए हुए पौधों का संरक्षण करने के लिए भी मजबूत पहल करनी चाहिए। इस दौरान लोगों को पौधों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में हरभजन सिंह, ज्योति यादव, प्रियांशु सक्सेना लक्ष्मी अग्रवाल, आशीष यादव, जयपाल सिंह, सरजीत सिंह, एसपी सिंह, इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।