डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में एमएससी और एमकॉम की कक्षाएं सत्र 2024-25 से संचालित करवाने और रिक्त शिक्षकों की पूर्ति के लिए उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। बृहस्पतिवार को शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एनएसयूआई कार्यकताओं ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा और कॉलेज में वाणिज्य तथा विज्ञान में परास्नातक की कक्षाएं सत्र 2024-25 से संचालित करने का अनुरोध किया। युकां विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने बताया की डोईवाला डिग्री कॉलेज में अध्यनरत अधिकांश छात्र–छात्राएं ग्रामीण क्षेत्रों और किसान परिवार से आते है। महाविद्यालय से स्नातक में बीकॉम व बीएससी के बाद छात्र–छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार समेत अन्य जगह जाने को मजबूर है। जिससे छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली ने कहा की महाविद्यालय में कई विषयो के शिक्षक नहीं है। जिससे छात्रों को दिक्कत होती है। जिसके लिए शिक्षा मंत्री से शिक्षकों की कमी को पूरा करने की माँग की गई। ज्ञापन देने वालो में छात्र नेता सार्थक पांडे, इंदु कश्यप, पलक खत्री, शाहिद अब्बासी आदि थे।