गौचर / चमोली। गौचर में डाट पुलिया के पास बीती रात एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गधेरे में जा गिरी। जिसमें वाहन सवार चालक मोहन चंद्र पुत्र शिवचंद निवासी डाट पुलिया घायल हो गया। जिन्हें परीजनों द्वारा श्रीकोट श्रीनगर अस्पताल में भर्ती किया गया। जिन पर हल्की फुल्की चोटें होने बताईं गईं है।कंट्रोल रूम द्वारा दी गई सूचना पर एसडीआरएफ व गोचर पुलिस मौके पर पहुंची। गौचर पुलिस चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसाईं ने बताया कि मौके पर मौजूद मोहन चंद्र की पत्नी ने बताया कि उनके पति कल रात 10 बजे वापस घर की ओर आ रहे थे। जिनकी गाड़ी कार (यूके11 बी 3913) डाट पुलिया गधेरे में गिर गई थी। जिस पर उनके द्वारा स्वयं ही आस पास के लोगों की मदद से उन्हें गाड़ी से निकालकर उपचार हेतु श्रीकोट श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया है। गधेरे के बीच पानी में फंसे वाहन को क्रेन के माध्यम से निकालने का प्रयास किया जा रहा है ।