रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। विकास खंड देवाल के अंतर्गत मुन्दोली राइडर्स क्लब ने धारपाखा मुन्दोली में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इसके तहत साइकिलिंग में नीरज दानू , कंप्यूटर में देवांशु पंचोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मन्दोली राइडर्स क्लब के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत दौड़ प्रतियोगिता में नीरज पंचोली,नीरज दानू व अंजू साइकिलिंग, नीरज दानू,शाहिल पंचोली एवं नीरज पंचोली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।कंप्यूटर प्रतियोगिता में देवांशु पंचोली, राहुल पंचोली व रिक्त, गायन में नेहा, कोमल व भावना, नृत्य प्रतियोगिता में कोमल, रिक्त एवं जानवी ने क्रमशः पहला,दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में कुल 50 युवक, युवतियों ने भाग लिया जबकि पूरन सिंह, रघुवीर सिंह, कुंदन सिंह एवं बलवंत सिंह ने मुख्य निर्णायकों की भूमिका निभाई।इस मौके पर उन्होंने क्लब के क्रियाकलापों की जानकारी भी दी। विजेताओं को कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने पुरस्कृत भी किया।